शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 13 में स्थित कन्हैया नगर (मुदगल कॉलोनी) में बीती रात्रि अचानक एक पांच फुट का मगरमच्छ कॉलोनी वासियों को भ्रमण करते हुए दिखाई दिया। जिससे कॉलोनी में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई।
लेकिन कॉलोनी कुछ युवाओं द्वारा मगर मच्छ को रस्सियों के सहारे बांध कर वन विभाग को सूचना दी। इस सूचना के लगभग एक घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकडक़र वाहन के माध्यम ले गए और उसे संख्या सागर झील में छोड़ दिया गया।