शिवपुरी। 18 मार्च तक 38229 (कन्टेनमेंट एरिया में 17482, मोबाईल मेडिकल टीम द्धवारा 16703 एंव फ्लू ओपीडी में 4104) व्यक्तियो की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं एंव 32966 (कन्टेनमेंट एरिया में 17482,मोबाईल मेडिकल टीम द्धवारा 15484)व्यक्तियो को होम क्वारनटाईन किया गया हैं।
कुल 293 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं जिनमें से 256 नेगेटिव एवं दिनांक 26-3- 2020 के उपरांत कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है। आज 10 सैंपलो की रिर्पोट प्राप्त हुई हैं सभी निगेटिव आई हैं।
शिवपुरी जिले में 163 विदेश यात्रा पर वापस आए हैं जिनमें से 79 यात्री 28 दिन का होम क्वॉरेंटाइन पूरा कर स्वस्थ हो चुके हैं। शेष 2 लोगों की स्क्रीनिंग प्रतिदिन जारी एवं सभी स्वस्थ है। आज कोविड केयर सेंटर एएनएमटीसी जिला शिवपुरी से सीताराम नासिक महाराष्ट्र एंव सुनील शाक्य लालमाटी शिवपुरी की रिर्पोट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर 30 मार्च तक होम क्वारनटाईन के निर्देश दिये गये।
04 मरीज जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन में भर्ती है, संस्थागत ANMTC क्वॉरेंटाइन में भर्ती मरीजो की संख्या शून्य बताई जा रही हैं। वर्तमान शिवपुरी जिले में पॉजीटिव 0 पॉजीटिव केस हैं। इसी स्थिती को कायम रखने के लिए स्वास्थय विभाग अपनी बनाई हुई रणनीति पर कार्य कर रहा हैं।
जिसमें बहार से आने वाले व्यक्तियो की तुरंत स्क्रीनिंग कर रहा हैं। शहरी क्षेत्र पुरानी शिवपुरी अंतर्गत खेडापति मंदिर के पीछे सुभाष कॉलोनी,बदरवास विकासखण्ड के गांव अटपुर,टीकाकला,भिलाली,रामपुरा,खरीला विकासखण्ड सतनवाडा में कोटा एंव कोलारस में पचावली एंव डंगोरा में बाहर से आये हुये मजदूरो एंव आदिवासियों की तत्काल स्क्रीनिंग की गई।
स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीम द्वारा 108, विभागीय कार्यों का डिसइन्फेक्शन किया जा रहा है एवं कार्यालयों जैसे कोर्ट, जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य कार्यालय आदि का भी डिसइन्फेक्शन किया जा रहा हैं। टेली मेडिसन के माध्यम से 318 लोगों को लाभान्वित किया गया।