तेज धूप में खाते से पैसे निकालने पहुंची महिला गश्त खाकर गिरी, पुलिस ने अस्पताल भिजवाया | kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ब्रॉच में रूपए निकालने पहुंची एक महिला लाइन में लगे-लगे गश्त खाकर जमीन पर गिर गई। जिसे वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी और बैंक स्टाफ ने उठाया और उसे पानी पिलाकर 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम खौंकर की निवासी पिस्ता बाई अपने जनधन योजना के खाते से रूपए निकालने कोलारस आई थी। बताया जाता है कि बैंक के बाहर काफी लंबी लाइन लगी हुई थी और उसी लाइन में वह लग गई। काफी समय से वह लाइन में लगी रही।

इसी दौरान तेज धूप से वह परेशान हो गई और उसे चक्कर आ गया। जिससे वह जमीन पर गिर गई। तुरंत ही मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे उठाया और बैंक की गैलरी में लाकर लैठाया। जहां बैंक के स्टाफ ने उक्त महिला को पानी पिलाया और मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुला लिया। जिससे उसे अस्पताल भेजा गया।

G-W2F7VGPV5M