गोदाम में भडकी आग, तीन मकान आए चपेट में, कार, BIKE सहित मशीनें राख | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहा पर स्थित एक गोदाम में रात्रि के समय अचानक आग लग गई। जिससे गोदाम में रखी एक कार, बाइक, कूलर व कम्प्यूटर व फोटो लेमीनेशन मशीन सहित तीन मकान आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। इस आगजनी की घटना में गोदाम में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पुलिस ने मामले में आगजनी की कायमी कर ली है।

जानकारी के अनुसार साजिद पुत्र अब्दुल रहमान खान निवासी नीलगर चौराहा फोटो स्टूडियों की दुकान संचालित करता है। जहां एलबम और फोटो लेमीनेशन का काम किया जाता है। इसके लिए उसने अपनी दुकान के पीछे एक गोदाम बना रखा था। जिसमें उसकी यह सारी मशीनें और अपनी कार व बाइक रखता था। रात्रि करीब साढ़े 12 बजे साजिद के पड़ोसी रसूली खान ने उसे सूचना दी कि उसके गोदाम से धुंआ उठ रहा है।

सूचना के बाद जब साजिद गोदाम पर पहुंचा तो वहां आग लगी हुई थी। तुरंत ही उसने आग लगने की सूचना देहात पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका था। आग जनी की इस घटना में गोदाम में रखी एलबम बनाने की मशीन, एक अल्टो कार, एक मोटरसाइकल, फ्रेम पिच मशीन, फे्रम कटिंग मशीन, फ्रेम का कच्चा माल, लेमीनेशन केमिकल, लेमीनेशन बोर्ड, लेमी, कॉर्नर स्टेंड का सामान, पार्टीशन बोर्ड, दो कम्प्यूटर, कांच की पेटी, टेबिलें, दुकान का फर्नीचर जल गया। साथ ही मकान मालिक आजाद खान व पडोसी रासिद खान, शाबिर खान का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। 
G-W2F7VGPV5M