लॉक डाउन के दौरान किराने की दुकान से चोरी के आरोपी हिरासत में | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पूरे देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते लोग अपने घरों में बंद है। किराना व्यापारी भी अपनी दुकानें बंद किए हुए है। इसी दौरान पुलिस ने एक कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसमें दुकान से चोरी के आरोपी को हिरासत में लिया है।

फरियादी महेश कुमार पुत्र बाबूलाल जैन उम्र 45 साल निवासी छितरी ने अपनी किराना दुकान से रात्रि में किराना का सामान किन्ही अज्ञात चोंरों द्वारा चोरी कर ले जाने संबंधी सूचना दी, जिस पर से थाना सीहोर में फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कवर, एसडीओपी करैरा श्री जीडी शर्मा के निर्देशन में अज्ञात आरोपियों की पता लगाने हेतु थाना प्रभारी सीहोर उनि. रिपुदमन सिंह के नेत्रत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

जिसके परिणाम स्वरूप गठित टीम द्वारा आज दिनांक 13.04.20 को मुखबिर सूचना पर प्रकरण के संदेही आरोपी रवि उर्फ तेजपाल सिंह पुत्र मातादीन जोगी उम्र 28 साल, शैलू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र राजेश सिंह पवैया उम्र 24 साल, चन्नू उर्फ चरनसिंह पुत्र भोपाल सिंह वैश्य उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम छितरी को पकड़कर हिकमत अमली से पूछताछ की तो उन्होने उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी गया किराना सामान एक बोरी शक्कर 50 किग्रा, चार-पांच बोरी गेहूं, दो पेटी महाकौशल तेल पाउच की, पोहा करीब 10 क्रिगा, एक रस्सी का गठ्ठा नीले रंग का, मटर की बोरी, कुल सामान लगभग 10-11 हजार रूपये का बरामद किया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि. रिपुदमन सिंह, प्रआर. कप्तान सिंह, आर. जितेन्द्र, अर्जुन, दीपक एवं शिवराज की सराहनीय भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M