SHIVPURI SAMACHAAR ने चेताया: विवेक सेजवलकर ने पोहरी-करैरा को 10-10 लाख रूपए दिए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना को लेकर पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है। जिसे लेकर पूरा भारत लॉक डाउन है। इसी के चलते हालात यह है कि पूरा देश इस आपदा से लडने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके चलते कई समाज सेवी लोग सामने में आ रहे है। जिसके चलते गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ केपी यादव ने इस आपदा से निपटने के लिए सभी विधानसभाओं को 2-2 लाख रूपए दिए है।

इस आपदा से निपटने के लिए ग्वालियर के सांसद विवेक सेजवलकर ने अपनी सांसद निधि से ज्यारोग्य अस्पताल को 50 लाख रूपए दिए है। जिसे लेकर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने सांसद महोदय से सबाल किया था कि ग्वालियर लोकसभा में शिवपुरी की दो विधानसभा पोहरी और करैरा भी आते है। क्या यह महज वोट देने के लिए ही है क्या। इस पोस्ट के बाद विवेक सेजवलकर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल सांसद निधि से दोनों विधानसभाओं के लिए 10-10 लाख रूपए की राशि सांसद निधि से देने की घोषणा की। इस मामले की पुष्टि पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की। 
G-W2F7VGPV5M