शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा एक मेगा ह्रदय रोग शिविर रविवार 1 मार्च को मंगलम भवन में आयोजित किया गया जिसमें ग्वालियर के सुप्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष चौहान डी.एम. कार्डियोलॉजिस्ट ने लगभग एक सैंकडा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यक्रम संयोजक कमल गर्ग, संकेत गोयल, दीपक गर्ग ने बताया की परिषद के द्वारा यह शिविर नि:शुल्क आयोजित किया गया, जिसमें मरीजों का ना केवल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया बल्कि ब्लड शुगर, ईसीजी आदि जांचें भी संस्था द्वारा निशुल्क कराई गई।
डॉ आशीष चौहान द्वारा कैंप में संबोधित करते हुए बताया कि आजकल की अव्यवस्थित जीवन चर्या से ह्रदय संबंधी बीमारियां काफी बढ़ रही है जिसमें युवा वर्ग भी आजकल काफी प्रभावित हो रहा है l दिल की बीमारियों से बचने के लिए युवाओं को रोज कम से कम एक घंटा अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए देना चाहिए। इसके अलावा बाजार का खानपान, तेल युक्त खान-पान से भी दूरी बनाए रखनी चाहिए। शिविर में एक 40 बर्षीय व्यक्ति सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया उसे तुरंत इंजेक्शन देकर ग्वालियर रेफर किया गया।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग, प्रांतीय संयोजक स्वास्थ्य डॉ अनिल शर्मा, प्रांतीय संयोजक पंकज जैन, शाखा अध्यक्ष सीए विजय कुमार गुप्ता, शाखा सचिव अक्षत बंसल, कोषाध्यक्ष रचित गर्ग, शाखा सदस्य डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. राजेंद्र पवैया, सीए सत्य प्रकाश अग्रवाल, सुमित जैन, विक्रम सिंह , रोहित विरमानी, अंकेश जैन विजय वर्मा, मनीष हरियानी, श्रीमती विनीता गुप्ता, अनीता जैन, मधु जैन, वंदना वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही l