घर के बाहर खडा था युवक,आकाशीय बिजली गिरने से मौत | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कल मौसम में हुए बदलाव के बाद मायापुर के ग्राम पडौरा में तेज गडग़ड़ाहट के साथ गिरी बिजली से घर के बाहर खड़े एक युवक विजयराम पुत्र लखनसिंह लोधी की मौत हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलि मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक युवक दोपहर करीब 1 बजे अपने घर के कमरे के दरबाजे के पास खड़े होकर मौसम के बदलाव को देख रहा था। उसी समय आसमान से गिरी बिजली उसके ऊपर आकर गिर गई। पुलिस ने मामले मेें मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।