शिवपुरी। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों तीन बाइकें कोई अज्ञात चोर चुरा ले गए। पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के सिद्धी विनायक अस्पताल की है। जहां से चोर अस्पताल में पिताजी का इलाज कराने पहुंचे युवक राजेंद्र कुमार पुत्र विमलचंद्र जैन निवासी पुराना बस स्टेंड के पास शिवपुरी की बाइक चोरी कर ले गए।
पीडि़त ने अस्पताल के बाहर बाइक को खड़ा किया था और लॉक लगाकर वह पिता को लेकर अस्पताल में चला गया था। लेकिन जब वह वापिस आया तो उसकी बाइक नियत स्थान से गायब थी। दूसरी घटना कोलारस के फूलराज होटल के सामने की हैं।
जहां से सुकमाल कुमार पुत्र अमोलकचंद्र जैन निवासी गायत्री कॉलोनी की बाइक क्रमांक एमी 33 एमके 2668 चोरी कर ली। तीसरी घटना बदरवास के ग्राम श्रीपुर में रहने वाले जितेंद्र पुत्र चंद्रवान सिंह यादव के साथ घटित हुई। जिनकी घर के बाहर रखी उनकी बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएफ 7357 को कोई चोर उठा ले गया। पुलिस ने तीनों मामलों में अपने-अपने थानों में भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।