शिवपुरी। पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट नए भारत के निर्माण में क्रान्तिकारी साबित होगा।
उन्होंने केन्द्रीय बजट को जनसामान्य के आशा और आकांक्षा को पूरा करने वाला बजट बताते हुए कहा कि बजट में किसान, युवा रोजगार, षिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर, व्यापार एवं उद्योग सहित अन्य सभी क्षेत्रों का ध्यान रखा गया है। इस बजट में पांच लाख तक की आय को कर मुक्त रखा गया है तथा पांच से साढे सात लाख तक की आय वालों को अब 10 प्रतिशत कम आयकर देना होगा।
सरकार ने ग्राम विकास को ध्यान में रखकर कृषि गतिविधियों तथा ग्रामीण विकास होने वाले व्यय की राशि के लिए 2.83 लाख करोड रूपये का प्रावधान किया है। 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने हेतु सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। 150 ट्रेन तथा कई नए स्टेशन बनाऐ जाएंगे।
स्टार्टअप के टर्न ओवर की सीमा 25 करोड से बढाकर 100 करोड निर्धारित की गई है। व्यापार एवं उद्योग को बढावा देने हेतु 27 हजार करोड के खर्चे का प्रावधान किया गया है। बिजली के क्षेत्र में प्री-पेड मीटर्स योजना शुरू की जाएगी। हर जिला अस्पताल से एक मेडीकल कॉलेज जुडेगा तथा 01 लाख ग्राम पंचायतों तक इंटरनेट कनेक्टविटी पहुंचेगी। कुल मिलाकर यह 21वीं सदी के नए भारत के निर्माण की पहल करने वाला दिशामूलक बजट है। यह 135 करोड़ भारतीयों का बजट है।