शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के पीएचक्यू लाइन जवाहर कॉलोनी में बीती शाम एक युवक जसवंत उर्फ लक्ष्मण परिहार पुत्र रामजीलाल परिहार अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूल गया। जिसकी लाश उसकी कमरे में लटकी मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को उतारकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।