नामांतरण नही हुआ तो महिला ने तहसील में फाड़ी फाईल, शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज | Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। जिले के बदरवास तहसील में पिछले लंबे समय से नामांतरण के लिए परेशान एक महिला कुछ समय अपना आपा खो बैठी। जब वह नामांतरण पेशी के लिए तहसील पहुंची थी। जहां मौजूद प्रवाचक ने महिला से नामांतरण फाइल पर साइन करने के लिए कहा तो वह क्रोधित हो गईं और उसने प्रकरण की फाइल प्रवाचक से छीनकर फाड़ दी। जिसकी शिकायत प्रवाचक ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला के खिलाफ भादवि की धारा 186, 353 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।

जानकारी के अनुसार गुना में रहने वाली अनुसुईया पत्नी रामस्वरूप नामदेव ने बदरवास के ग्राम झूलना में स्थित अपनी जमीन के नामांतरण को लेकर तहसीलदार को आवेदन किया था। बताया जाता है कि पिछलेे लंबे समय से उसकी फाइल एक टेबिल से दूसरी टेबिल तक घूमती रही और वह पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गई।

कल नामांतरण हेतु उक्त महिला की पेशी थी और वह गुना से बदरवास तहसील कार्यालय पहुंची। जहां वह प्रवाचक प्रदीप पुत्र रघुनंदन शर्मा निवासी बदरवास के पास पहुंची तो प्रवाचक ने उसे फाइल पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो पीडि़ता ने उससे पूछा कि हस्ताक्षर करने के बाद उसका नामांतरण हो जाएगा या नहीं।

इस पर प्रवाचक प्रदीप शर्मा ने कोई जबाव नहीं दिया। जिससे आरोपिया अपना आपा खो बैठी और उसने गुस्से में आकर प्रवाचक से फाइल छीनकर उसे फाड़ दिया। इस घटना से प्रवाचक सकते में आ गया और उसने थाने में आरोपिया के खिलाफ कायमी करा दी।