शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के प्रियदर्शनी कॉलोनी टीव्ही टॉवर रोड़ पर रहने वाली एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला के पेंशन खाते के एटीएम का क्लोन बनाकर ठग ने खाते से 1 लाख 40 हजार रूपए निकाल लिए। यह ट्रांजेक्शन तीन दिन में एटीएम की सहायता से 20-20 हजार रूपए और 40-40 हजार रूपए वाय ट्रांसफर किए गए।
जिसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से पीडि़ता को लगी तो उन्होंने अपना एटीएम बंद करा दिया और बैंक से जानकारी निकालकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने जिस बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए उसके संचालक मिस्टर कुंदन के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार श्रीमति अनारश्रीदेवी पत्नी विसम्बर सिंह यादव उम्र 90 वर्ष का पेंशन खाता भारतीय स्टेट बैंक की झांसी तिराहा शाखा में खुला हुआ है। जिसका खाता क्रमांक 30418771885 है। वृद्धावस्था होने के कारण उनके पुत्र योगेंद्र सिंह यादव ने पेंशन निकालने के लिए एटीएम हेतु बैंक में आवेदन किया और 18 जनवरी को एटीएम उनके घर आया।
जिसका पासवर्ड जनरेट करने के लिए श्री यादव लक्ष्मी निवास के पास स्थित एसबीआई के एटीएम में पहुंचे और उन्होंने पासवर्ड जनरेट कर एटीएम अपनी मां को दे दिया। इसके बाद 25 जनवरी को मोबाइल पर 20 हजार रूपए आहरित होने का मैसेज आया। जिस पर श्री यादव ने बैंक से जानकारी ली, तो उन्हें बताया गया कि खाते से 23 जनवरी को 40 हजार रूपए किसी मिस्टर कुंदन पुत्र शंकर निवासी इंदौर धार रोड़ के खाते में ट्रांसफर हुए हैं और उसी दिन 20 हजार रूपए एटीएम से आहरित किए गए हैं।
वहीं 24 जनवरी को भी उसी खाते में 40 हजार रूपए और 20 हजार रूपए एटीएम से निकाले गए। जबकि तीसरे दिन 25 जनवरी को एटीएम से 20 हजार रूपए कुल 1 लाख 40 हजार रूपए तीन दिन में खाते से गायब हो गए। इसके बाद श्री यादव कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि किसी ने उनकी मां के एटीएम की जानकारी पिन जनरेट से पूर्व मशीन में डिवाईस लगाकर चोरी कर ली और एटीएम का क्लोन तैयार कर खाते से वह राशि निकाल ली है।