दूसरे दिन भी जारी रही बैंकों की हडताल,जनता परेशान | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले भर के डेेढ दर्जन से अधिक बैंकों की शाखाओं पर दूसरे दिन भी बैंक कर्मचरियों ने हड़ताल कर अपना काम बंद रखा। इस हड़ताल के दौरान जिले भर में एक हजार करोड़ का करोबार प्रभवित हुआ। यूनाइटेड फोरम बैक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मचारी लंबे समय से अपनी 17 सूत्रीय मांगो को लेकर समय-समय पर आंदोलन करते रहते हैं। 

क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर सभी बैकों के कर्मचारी दो दिवासीय हडताल पर चले गए। इस हड़ताल के पहले दिन जिलेभर डेढ दर्जन से अधिक बैकों की जिले की सभी शाखाएं बंद रहीं। जिससे नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं आज दूसरे दिन भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहे जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यूएफबी के सचिव संजय वर्मा ने बताया कि इस हड़ताल से पहले दिन शहरी क्षेत्र में करीब 250 करोड रूपए का कारोबार और जिले भर में लगभग एक हजार करोड का कारोबार प्रभावित हुआ हैं। उन्होने बताया कि शहर के चार प्रायवेट बैकों में पहुंचे कर उनके शटर गिरवाए। हड़ताल के दौरान शहर भर में 250 और जिले भर में करीब 600 कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंक कर्मचारियों की 17 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से 1 नवम्बर 2017 से पेडिगं पड़ा वेतन समझोता, वर्तमान में कर्मचारियों को दी जारी न्यून पेंशन पर पूनर्विचार व सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम की मांग प्रमुख हैं।

बैकों हड़ताल के चलते अब एटीएम भी खाली हो गए हैं। बैक कर्ममियों ने गुरूवार की रात ही पैसा भर दिया था, परंतु शुक्रवार की शाम होते—होते कई एटीएम खाली हो गए। शनिवार को एटीएम खाली होना शुरू हो गए। हड़ताल के चलते एटीएम में पैसा डाल नहीं पाए। अब शहर के एटीएम कैस लैस होने की दिक्कत होने लगी। बता दें कि बैंक उपभोक्ताओं को ने शनिवार को तो परेशनी उठाई ही, लेकिन बैकों की यह हड़ताल शनिवार के दिन भी जारी रही है। इस कारण उपयोक्ताओं को दूसरे दिन भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलवा रविवार को सामान्य रूप से बैंक बंद रहेगें।

अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
हड़ताल कर रहे बैंक यूनियनों ने अप्रैल में भी अनिश्चतकालीन हड़ताल का ऐलान किया है। मार्च में लगातार 3 दिन 11, 12 और 13 तारीख को बैंककर्मियों ने हड़ताल करने का निर्णय किया है। मार्च में होली और अन्य छुट्टी को मिलाकर करीब 8 दिन बैंक बंद होने के आसार हैं। जानकारी के अनुसार बैेंक यूनियन की ओर से जारी सूचना के अनुसार अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो सभी बैंककर्मी आगामी 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन समय तक फिर से हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।

हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर बैंक कर्मचारी चले सडक़ों पर
एसबीआई अधिकारी संघ के सचिव डीपी शर्मा, यूनाइटेड फोरम के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, यूनाइटेड फोरम के सचिव संजय शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के रविंद्र सिंह, पीएनबी के मनोज कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा से ख्याली शाक्य, पंजाब एंड सिंध बैंक के दीपक, एसबीआई के हुकुमचंद सेन, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के आदित्य गुप्ता, इंडियन ओवरसीज बैंक के मातादीन सहित अन्य बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहर के गुरुद्वारा से लेकर माधव चौक तक रैली निकाली। इस दौरान सभी हाथों में पोस्टर-बैनर लिए हुए थे। इस दौरान बैंककर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए।