पिछोर में हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का शुभारंभ | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस की इकाई का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पिछोर के ग्राम बदरवास हाई स्कूल में 1 फरवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होगा जिसका शनिवार को उद्घाटन हुआ उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम एस राठौड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में बदरवास हाई स्कूल प्राचार्य देवेंद्र पाठक,डीआर धामी,शिवतीर्थ चतुर्वेदी रहें।

वहीं  कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी एवं हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ केके यादव ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी केके यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर सात दिवस तक ग्राम बदरवास में आयोजित होगा इस शिविर के अंतर्गत बदरवास ग्राम को गोद लिया है।

इन 7 दिनों में हम एवं हमारे सभी विद्यार्थी गांव में स्वच्छता महिला शिक्षा सुरक्षा स्वास्थ्य एवं आगामी चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की कैंपस एंबेसडर गोविंदा शर्मा ने किया वही कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के छात्र आनंदपाल द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में गणेश बंधु गौतम,हेमंत लिटौरिया,रमाकांत मिश्रा,एनएसएस राज्य स्तरीय कैंप के प्रशिक्षु आनंदपाल एवं राहुल परिहार मौजूद रहे।