चौरासी क्षेत्र गहोई वैश्य समाज का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गहोई वैश्य समाज चौरासी क्षेत्र की ग्यारह सदस्यीय नवनिर्वाचित कार्यकारिणी एवं दस संयोजको का शपथ ग्रहण समारोह बीते रोज स्थानीय विवाह घर शगुनवाटिका शिवपुरी में महासभा के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

शपथ ग्रहण समारोह में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि केके कठल द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव शंकर सेठ को अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई शेष पदाधिकारियों को महासभा के अन्य पदाधिकारियों द्वारा शपथ ग्रहण संपन्न कराई। समारोह में शामिल हुए अतिथियों को गहोई वैश्य महिला मंडल शिवपुरी की अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे के सौजन्य से समारोह के मंच से स्मृति चिन्ह मोमेंटो प्रदान कर साल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में पधारे हुए महासभा पदाधिकारियों में महिला महासभा की अध्यक्ष गीता नगरिया, महामंत्री आरती खर्द महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके कठल, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम कुचिया, चुनाव आयुक्त आर एन बडे रिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश बंधु, भोगीलाल बिलैया राष्ट्रीय महामंत्री आलोक टिकरिया, उपाध्यक्ष रमेश सेठ, अशोक सेठ, राकेश नीखरा, ओमप्रकाश दाऊ, सतीश सेठ, मंचासीन पदाधिकारी यो में महिला मण्डल अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे, स्थानीय समाज अध्यक्ष मनोज बड़ेरिया, गहोई बंधु के संपादक हरिनारायण रिखोलिया, भावना रुसिया, रमन सेठ एवं महासभा के आमंत्रित अतिथि मंचासीन रहे।

नवनिर्वाचित निर्विरोध अध्यक्ष शिव शंकर सेठ ने अपने उद्बवोधन में कहा कि हम सभी मिलकर मृत्यु भोज जैसी कुरीति को दूर कर आधा सैकड़ा से अधिक चौरासी क्षेत्र की पंचायतों में सामाजिक सामंजस्य बैठाकर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे कार्यक्रम का सफल संचालन विनोद सेठ, राजीवनिगोती ने किया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिवपुरी के कार्यकर्ताओं को मंच से सम्मानित किया। अंत में सभी ने स्वरुचि भोज का भरपूर आनंद लिया।