पति ने पत्नी को प्रताडि़त कर घर से भगाया, दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज | kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम कांकर में रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। पीडि़ता ने पुलिस में दर्ज कराई एफआईआर में बताया है कि उसके पति ने बीते वर्ष सितंबर माह में उसकी मारपीट कर उसे घर से भगा दिया था और वह लगातार उससे दहेज की मांग कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 498ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

जानकारी के अनुसारा मैना बाई का विवाह आरोपी द्वारिका यादव निवासी कांकरा से हुआ था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही आरोपी ने पीडि़ता को दहेज के लिए प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट करने लगा। यह सिलसिला पिछले लंबे समय से लगातार चल रहा था।

तभी बीते वर्ष के 1 सितंबर 2019 को आरोपी ने पीडि़ता को पीटा और उसे यह कहकर घर से भगा दिया कि वह जब तक दहेज लेकर न आए तब तक वह घर के दरबाजे पर न चढ़े। पति द्वारा घर से भगाए जाने के बाद अपने पिता के घर रहने लगी। इस बीच कई बार पीडि़ता के पिता ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी बिना दहेज के उसे अपनाने के लिए उसे राजी नहीं हुआ और इसके परिणामस्वरूप पीडि़ता को पुलिस की शरण लेनी पड़ी।