कोलारस। कोलारस के जैन मंदिर के पास रहने वाले एक युवक को आरोपी ने इसलिए घर में घुसकर पीटा क्योंकि पीडि़त ने आरोपी द्वारा शराब के लिए मांगे गए रूपयों की मांग को पूरा नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 327, 452, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अमित पुत्र सुरेश शर्मा बीती रात्रि अपने घर पर था। तभी आरोपी विक्की उर्फ विक्रम जाट उसके घर पर आया और अमित से शराब के लिए पैसे मांगने लगा। जब पीडि़त ने आरोपी को रूपए देनेे से इंकार कर दिया।
तो आरोपी गुस्से में आकर उसके घर में घुस गया और उसने अमित के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।