CAA के समर्थन में करैरा में निकली विशाल रैली

Bhopal Samachar

करैरा। सीएए के समर्थन में मंगलवार की दोपहर 3 बजे करैरा जिला शिवपुरी में बाबा के बाग से एक विशाल रैली का आयोजन जन जागरण मंच के तत्वावधानमें किया गया। जिसमें करैरा सहित कई गांवों से आए हुए लोगों ने भाग लिया।

रैली बाबा के बाग से प्राम्भ होकर मंगल पांडे चौक, फूटा तालाब, नया बस स्टैंड नगर के मुख्य बाजार कच्चीगली से होती हुई शिवपुरी झांसी रोड के बाद तहसील प्रांगण पहुँची जहां नायब तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार को राज्यपाल के नाम सीएए के समर्थन में ज्ञापन सौपा। ततपश्चात कृषिउपज मंडी प्रांगड़ में पहुँच कर रैली का समापन हुआ।