बैराड़। तहसील क्षेत्र में आये दिन सिंथेटिक युक्त दूध का कारोबार लगातार जारी है और प्रशासन मौन धारण करें बैठा हुआ है। यहाँ पर बताया गया कि आये दिन अवैध रूप से दूध,घी का कारोबार तूल पकड़ गया और यहाँ पर यदि निष्पक्ष जांच की जाये तो न जाने कितने लोगो पर कार्यवाही होगी और नकली घी एवं मिलावट खोरों पर कार्यवाही का प्रदेश सरकार दावा तो कर चुकी।
लेकिन अधिकारियों ने सभी आदेश ठंडे बस्ते में रख दिये। इससे लोगों में आये दिन बीमारी का शिकार हो रहे है और शुद्धता की जगह अशुद्ध दूध घी व खाद्य सामग्री मिल रहा है।
यहां पर ऐसा लगता है कि प्रशासन ने डेयरी संचालको को लाइसेंस जारी कर दिया हो ऐसे सरेआम कई डेयरी संचालक एवं दूध व्यापारी सिंथेटिक युक्त दूध का प्रयोग कर रहे है