दबंग किसानों ने किया सिंध नदी पर कब्जा, चौकीदारों कर्मचारियों की मिलीभगत | kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। विधानसभा क्षेत्र के अनेक स्थानों से गुजरी नदियों तालाबों नेहरो में से दबंग किसान जनरेटर रखकर अपनी फसलों में पानी दे रहे हैं, कोलारस से निकली गुंजारी नदी शासकीय तालाब रेशम मैया के पास से गुजरी सिंध नदी ग्राम पंचायत सिघराई में स्थित पिसंनहारी तालाब ग्राम पंचायत राई के बूढ़ी राई में स्थित प्राचीन भैरव बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब सहित गोहरी में स्थित शासकीय तलाब सहित नेहरों में से जनरेटर पंप लगाकर वहां के दबंग किसान पानी अपनी फसलों में दे रहे हैं।

जबकि शासन द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसके चलते तालाबों नदियों में पानी कम हो रहा है। शासकीय तालाबों में से भी खुलेआम जनरेटर रखकर पानी दिन-रात दबंग किसानों द्वारा अपने खेतों में बोई गई फसलों में दिया जा रहा है। शासकीय तालाबों पर तैनात चौकीदार से लेकर कर्मचारी की मिलीभगत के चलते यह सब हो रहा है जिसपर आज तक एक भी दबंग के नाम पर कार्यवाही नहीं की गई।

जिसके चलते दबंग किसानों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं और वह खुलेआम जनरेटर मोटर रखकर पानी अपने खेतों में दे रहे हैं। कोलारस क्षेत्र के ग्रामों में अधिकतर तालाब सिंचाई विभाग की देखरेख में स्थित है वहां पर सिंचाई विभाग द्वारा चौकीदार कर्मचारी तैनात किए गए हैं, परंतु यह दबंग किसानों से रुपया लेकर जनरेटर पंप रखवा कर पानी तालाबों में से लेने की स्वीकृति दे देते हैं, जिसके चलते क्षेत्र के दबंग किसान खुलेआम शासकीय तालाबों नदियों नेहरों में से पानी लेकर फसलें उगा रहे हैं।

प्रशासन सहित सिंचाई विभाग को शासकीय तालाबों नदियों नेहरों पर रखे हुए जनरेटर पंपों मोटरों को अचानक पहुंचकर जप्त करना चाहिए जिससे तालाबों नदियों नहरों में से पानी कम ना हो और आने वाली भीषण गर्मी में पानी का उपयोग क्षेत्र के लोग कर सकें।