BOLERO से कर रहे थे शराब का परिवहन, UMESH UPADHYAY ने 4 पकडे

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के भौराना तिराह पर एक बुलेरो गाड़ी से शराब का परिवहन कर रहे चार युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से देशी मसाला शराब सहित बुलेरा गाड़ी जप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ आरोपी अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे हैं। जिस पर थाना प्रभारी बैराड़ ने पुलिस टीम को चैकिंग पर लगाया। तभी भौराना तिराहा पर एक बुलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 33 सी 7843 आती हुई दिखी।

जिसकी तलाशी लेने पर चार आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र बृजमोहन रावत उम्र 28 साल निवासी सेमरखेड़ी, अनिल कुमार पुत्र दयालचंद्र व्यास उम्र 40 वर्ष निवासी बैराड, हरिवल्लभ पुत्र बुद्धुराम धाकड़ उम्र 45 वर्ष निवासी बैराड़, दीपक पुत्र मुरारीलाल शिवहरे उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 9 बैराड़ के कब्जे से 11 पेटी, 550 देशी मसाला मदिरा कीमती 49 हजार सहित बुलेरो वाहन को आरोपियों के कब्जे से जप्त कर लिया गया।

उक्त अवैध शराब पकड़ने में सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे सउनि हरीश सोलंकी,प्रधान आरक्षक संजीव कुमार ,प्रधान आरक्षक राजेंन्द्र आरक्षक राम अवतार आरक्षक 66 सुमित आरक्षक चालक 525 धर्म सिंह की सराहनीय भूमिका रही। 
G-W2F7VGPV5M