शिवपुरी। कोलारस थाना अंतर्गत पूरनखेडी टोल नाके पर मंगवार की शाम को एडी टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडे गए कार सवार बदमाशो ने टीकमगढ सहित सागर व अन्य कई जगह पर एटीएम को गैंस कटर से काटकर लाखों रूपय चोरी करे हैं।
टीकमगढ के बल्देवगढ के टाटा इंडीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकर गिरोह ने 22 जनवरी को 5 लाख रूपय चुराए थे, इसलिए टीकमगढ पुलिस उनका पीछा कर रही थी, जिसमें शिवपुरी पुलिस ने सहयोग कर इस गिरोह को दबोचने में मदद की। यह बदमाश गैस कटर से चंद मिनटोें में गैस में एटीएम को काट कर बारदात देेेते हैं।
शिवपुरी में पकडे एटीएम लुटेरे पकडे जाने के बाद बुधवार को टीकमगढ एसपी अनुराग सुजानिया ने प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी मीडिया को दी। उन्होने बताया की बदमाशो ने बीते 22 जनवरी को टाटा इंडीकेश के एटीएम को गैस कटर से काटकर 5 लाख रूपए निकाले थे।
इसके बाद पुलिस टीम ने जब सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो सफेद कार का नंबर मिला तथा वो देवला नगली नूह हरियाणा के जाकिर पुत्र कल्लू के नाम से पंजीकृत थी। जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि कार को जाकिर का साढू रोबिन निवासी अलमेर होडल जिला पलवल हरियाणा उपयोग कर रहा था।
इसी बीच पुलिस को 4 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली की रोबिन अपने साथियो के साथ शिवपुरी होते हुए अपने घर की तरफ आ रहा हैं। टीकमगढ एसपी ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर उनसे सहयोग मांगा। शिवपुरी पुलिस की एडी टीम रविन्द्र सिेंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस जवान पूरनखेडी टॉल प्लाजा पर तैनात हो गए।
जब यह कार आई तो पुलिस को देखकर चालक ने बैरियर तोड कर कार भगना शुरू कर दिया और कुछ देर दूर जाकर कार अन्य वाहनो से टकराती हुई रोड किनारे रूक गई। इसके बाद कार में बैठे लोगो ने खेत में भागने का प्रयास किया तभी पुलिस ने उन्है दबौच लिया।
पकडे गए लोगो में वसिम अकरम हुसैन निवासी टुडदलाका जिला मेवात हरियाणा,रोबिन खान निवासी अलमेेर जिला पलवल,माजिद खान निवासी पिपरोणी,जिला नूह हरियाणा और जितेन्द्र निवासी बरौदा ललितपुर उत्तरप्रदेश व एक अन्य शामिल है। आरोपियो ने स्वीकार किया की बलदेव गढ की वारदात के बाद बांदरी सागर एटीएम को तोडकर 5 लाख रू निकाले थे। आरोपिया के पास कार,गैसकटर,315 बोर का कटटा,3.65 लाख रूपए नगद बरामद किए हैं।