डेंडरी में आयोजित 108 कुंडीय रूद्र महायज्ञ के विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई प्रसादी

Bhopal Samachar
बैराड़। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम डेंडरी में आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ के विशाल भण्डारे में रविवार को क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया।

गौरतलब है कि महायज्ञ के लिए तीन माह से संकीर्तन व अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई थी। ईश्वरदास महाराज डाबर खो ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व कल्याण व पर्यावरण संतुलन के लिए आयोजित 108 कुण्डीय महायज्ञ के लिए 24 नवम्बर को यज्ञ स्थल पर भूमि पूजन कर झंड़ा गाढ़ा गया था।

उसी दिन से लगातार आसपास सहित दूरदराज के गांवों के सहयोग से अखंड संकीर्तन व प्रतिदिन भंडारे का आयोजन लगातार किया जा रहा था। महाराज ने बताया कि महायज्ञ के लिए 13 फरवरी को विशाल कलश यात्रा पार्वती नदी से प्रारंभ कर विभिन्न ग्रामों से होते हुए ग्राम डेंडरी के यज्ञ स्थल पर पहुंची थी।

14 फरवरी से प्रतिदिन 108 यजमानों द्वारा 108 हवन कुण्डों पर बैठकर प्रतिदिन आहुतियां मंत्रोच्चारण के साथ दी जा रही हैं। पूर्णावति के बाद रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन ग्राम डेंडरी में किया गया।

जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की वहीं क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती विवेक पालीवाल दिलीप मुद्गल बृजेंद्र सिंह तोमर रामबाबू मंगल भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्की मंगल डॉ तुलाराम यादव राजकुमार शर्मा उमेश भारद्वाज आदि ने भी इस धार्मिक आयोजन में पहुंचकर संतों के आशीर्वाद के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की