शिवपुरी। शिक्षा का जीवन में बहुत मूल्य है भले ही मेने स्वयं सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर आज एडीजीपी के पद पर हूँ लेकिन आज के समय मे शिक्षा का स्तर बदल गया है आज आधुनिकता का युग है और इस युग मे बदलते परिवेश में आधुनिक शिक्षा ही जरूरी है शिवपुरी में दून पब्लिक स्कूल वह सभी आवश्यकता जो शिक्षा के लिए जरूरी है।
वह तो पूर्ण करेगा ही साथ ही मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे शिक्षा के साथ संस्कार और संस्कारो के साथ इंसानियत का पाठ भी दून पब्लिक स्कूल में पढ़ाया जाएगा, यहां से भी साइंटिस्ट, नेता, अधिकारी जैसी कई प्रतिभाएं निकालकर भविष्य में सामने आएंगी, इसके लिए आप सभी शिवपुरिवासियो का स्नेह दून पब्लिक स्कूल के लिए जरूरी है।
उक्त उद्गार प्रकट किए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(एडीजीपी)राजा बाबू सिंह ने जो स्थानीय शिवरी शहर के ग्राम ककरवाया एबी रोड पर स्थित दून पब्लिक स्कूल के भव्य नवीन स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
सर्वप्रथम दून पब्लिक स्कूल के भव्य नवीन भवन के लोकार्पण समारोह अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह के द्वारा विद्यालय के द्वार पर फीता काटकर लोकार्पित किया गया तत्पश्चात श्री सिंह ने विद्यालय का अवलोकन स्कूल संचालक डॉ संजय शर्मा, शाहिद खान, डॉ श्रीमती खुशी खान सहित अन्य अतिथिदयो के साथ मिलकर किया।
इसके बाद मंचीय कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, कमाण्डेन्ट आईटीबीपी रोशन लाल ठाकुर, कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ सीआईएटी एस के यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर, वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इन्दोरिया, दून पब्लिक स्कूल के चैयरमेन शरतचन्द्र, शिवपुरी दून पब्लिक स्कूल के संचालक डॉ संजय शर्मा, शाहीद खान, डायरेक्टर डॉ खुशी खान मौजूद रहे।
स्वागत भाषण डायरेक्टर खुशी खान द्वारा इंग्लिश स्पीच में किया गया जहां डायरेक्टर खुशी खान द्वारा अपने अंग्रेजी शब्दों में दी गयी स्पीच काफी प्रभावपूर्ण रही जिसकी मंचासीन अतिथिदयो ने भी अपने संबोधनों के माध्यम से भूरी-भूरी प्रशंशा की,जबकि दून पब्लिक स्कूल के बारे में दिल्ली से पधारे चेयरमैन शरतचन्द्र ने बताया साथ ही शिवपुरी में दून स्कूल किस प्रकार से बच्चों का भावी भविष्य बनाएगा इस पर विस्तार से स्कूल संचालक डॉ संजय शर्मा एवं शाहिद खान द्वारा अपने उद्धबोधन के माध्यम से बताया गया।
आधुनिक शिक्षा और संस्कारों की नींव मजबूत करना हमारा प्रमुख ध्येय: संचालक डॉ संजय शर्मा एवं शाहिद खान
इस अवसर पर डॉ संजय शर्मा एवं शाहिद खान ने संयुक्त रूप से बताया कि आधुनिक शिक्षा और संस्कारो की नींव मजबूत करना हमारा प्रमुख ध्येय है इसके अलावा हम आधुनिक शिक्षा, मेथ्स लेब, लेंग्वेज लैब, स्किल, शरीरिक दक्षता, प्रतिभा मंच, विभिन्न खेल, लायब्रेरी स्वीमिंग पुल व बैग लेस जैसी अनेको सुबिधाये प्रदान करेंगे।
जिससे बच्चे पढ़ाई में अव्वल हो और वह अपनी रुचि के अनुसार अध्ययन कर सके साथ ही समय समय पर बच्चों व उनके अभिभावको की कॉउंसलिंग भी की जाएगी ताकि स्कूल बच्चे और अभिभावक के बीच समन्वय बना रहें। इस दौरान डायरेक्टरो द्वारा दून पब्लिक स्कूल द्वारा आधुनिक शिक्षा पर बल दिया गया और एक नई शिक्षा शिवपुरी में प्रदान करने की अनूठी पहल की गई के बारे में बताया गया।
उपस्थितजनों ने भी किया दून पब्लिक स्कूल का आवलोकन
इस अवसर पर उपस्थितजनो द्वरा भी नवीन दून पब्लिक स्कूल की विभिन्न क्लासो का अवलोकन भी किया गया व अंत मे विद्यालय के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को लेकर अपनी जिज्ञासाओं का जवाब प्राप्त किया। संचालन विद्यालय की शिक्षिका द्वारा जबकि आभार डॉ संजय शर्मा ने व्यक्त किया।
स्मृतियां संजोने अतिथिदयो को स्मृति चिन्ह किये भेंटए किया पौधरोपण
कार्यक्रम समापन पर अतिथिदयो को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्कूल शुभारम्भ की स्मृतियों को संजोया गया। इसके साथ ही स्मृतियो के रूप में ही पर्यावरण संरक्षण का संदेह देते हुए आम के पौधों का रोपण भी दून पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया जिसमें सभी अतिथियों ने भाग लिया और खाद पानी देते हुए संरक्षित करते हुए ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षा प्रदान की। इस के बाद सभी ने आयोजित स्नेहभोज ग्रहण किया।
