WINTAR CUP : केन्द्रीय विद्यालय को हराकर शिक्षाभारती स्कूल ने किया सेमीफाईनल में प्रवेश

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्षेत्र के पूर्व सांसद एव केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन्म दिन एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिला क्रिकेट एसोसिएशन शिवपुरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा षिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में विंटर कप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। आज के मैच में शिवपुरी क्रिकेट आकदमी के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा एवं वरिष्ठ क्रिकेटर कमल सिंह बाथम ने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया एवं टास कराया।

शिक्षा भारती स्कूल ने टाॅस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया गया। विपक्षी टीम केन्द्रीय विद्यालय की टीम शिक्षा भारती की कसी हुई गेंदबाजी ओर क्षेत्र रक्षण के कारण पूरी टीम 50 रन पर आउट हो गई। केन्द्रीय विद्यालय की ओर से सर्वाधिक 10 रन देव द्वारा बनाये गये। शिक्षा भारती की ओर से शानदार गेंदवाजी करते हुए लवकुश धाकड ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर केन्द्रीय विद्यालय को सस्ते में सिमेट दिया।

लवकुश के अलावा प्रवीण ने 02 व सन्नी ने 03 विकेट लिये। शिक्षा भारती स्कूल की ओर बल्लेबाजी करते हुए मानव के 19 अनिल कुशवाह 10 और विशाल के 09 रनों की बदौलत यह मुकाबला 09 विकेट से जीत कर शिक्षा भारती स्कूल ने सेमी फायनल में प्रवेश किया। इस मैच का मैन आॅफ द मैच शिक्षा भारती स्कूल के लवकुश धाकड को 04 विकेट लेने पर दिया गया। मैन आॅफ द मैेेच का पुरस्कार एजीएमपी के अधिकारीगण राजेष कुमार व डी.एस. भदौरिया के द्वारा दिया गया ।

आज का दूसरा क्वाटर फायनल मुकाबला ज्ञान प्रभात स्कूल व भारतीय विद्यालय स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें भारतीय विद्यालय की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनी 20 और मनोज के 12 रनों की बदौलत भारतीय विद्यालय स्कूल को 63 रनों का लक्ष्य दिया गया। ज्ञान प्रभात की ओर से शानदार गैंदबाजी करते हुए पवन वर्मा ने 4, संजय धाकड ने तीन और कैशव सुभाष व राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

ज्ञान प्रभात की ओर से बल्लेबाजी करते हुए केषल लोधी ने 20 विवेक के 19 रन तथा सुरेन्द्र धाकड 12 रनों की बदौलत आवष्यक 64 रन बनाकर यह मुकाबला 08 विकेट से जीत लिया। इस मैच का मैन आॅफ दी मैच का पुरूस्कार ज्ञान प्रभात के पवन धाकड को 4 विकेट लेने पर दिया गया।

मैन आॅफ द मैच का पुरूस्कार आनंद स्वरूप दुबे पूर्व ए.टी.ओ. एवं वरिष्ठ क्रिकेट गिरीश मिश्रा के द्वारा दिया गया। जिला क्रिकेट एषोसिएषन के अध्यक्ष संजय सांखला, उपाध्याक्ष अरूण त्रिवेदी, अशोक ठाकुर एवं अमित शिवहरे एवं गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम उर्फ शेरा उपस्थित रहे। मैच की एम्पयरिंग भानू ठाकुर तथा विशाल और स्कोरिंग लवकुश धाकड और आयुष राठौर ने सहयोग किया । 
G-W2F7VGPV5M