बच्चो का पाठ्यक्रम पूर्ण कराकर रिवीजन कराए,शैक्षणिक संवाद का किया निरीक्षण | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिक्षक विद्यालय में जाकर टीएलएम का उपयोग कर बच्चो को अध्यन कराए। कक्षाओं में ड्राइंग शीट व शिक्षा की सहायक सामग्री का उपयोग अवश्य करे। साथ ही बच्चो का पाठ्यक्रम जल्द पूर्ण कराकर रिवीजन अवश्य कराए। उक्त बात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के उप प्राचार्य राजेश सिंह चौहान ने कोलारस विकास खण्ड के जन शिक्षा केन्द्र डेहरवारा में राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश पर प्रति शनिवार आयोजित किए जा रहे।

चौहान ने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चो को विषय अनुसार, गतिविधि अवश्य कराए। जिससे बच्चो को सीखने में आसानी हो। आज शिक्षकों को फिश ऐंड बाउल गतिविधि के तहत गणित, अंग्रेजी व हिंदी विषय पर सामुहिक चर्चा कराई।

पिछले संवाद के विषयों को दोहराकर ऑनलाइन पेपर कराया गया। इस मौके एसआर जी मनीष जैन, पर डीआरजी देवेंद्र शर्मा, मेंटर गौरव शर्मा, दिलीप त्रिवेदी, प्राचार्य मोहन यादव, मुकेश आचार्य सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।