यदि युवा फिट होगा तो इंडिया हिट होगा, नेहरू युवा केंद्र ने निकाली फिट इंडिया साईकिल रैली | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केंद्र के निर्देशअनुसार स्थानीय पोलो ग्राउंड शिवपुरी से साइकिल रैली को प्रभारी कलेक्टर एच पी वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एच.पी.वर्मा ने कहा कि यदि युवा फिट होगा तो हमारा इंडिया भी हिट होगा।

उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए आज के परिवेश में जागरूक होना होगा और मोबाइल और टीवी की दुनिया से बाहर निकल खुद को पुराने खेलों से फिट रखना होगा तभी स्वस्थ भारत का सपना साकार होगा।

जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वयक एस. एन. जयंत ने बताया कि भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय प्रधानमंत्री महोदय के निर्देश अनुसार पूरे भारतवर्ष में विकासखंड एवं जिला स्तर पर फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।

इसी क्रम में नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी द्वारा जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर जिला प्रशासन के सहयोग से फिट इंडिया साइकिल रैली आयोजित की गई जिला स्तर पर स्थानीय पोलो ग्राउंड पर प्रभारी कलेक्टर एच.पी.वर्मा, जिला खेल अधिकारी एम के धौलपुरी, जिला संगठक एनएसएस डॉ एस.एस.खंडेलवाल, डॉ ए एल शर्मा सीएमएचओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कुंवर।  

राजेन्द्र विजयवर्गीय खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, कमल बाथम खेल विभाग एवं गणमान्य नागरिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया रैली पोलो ग्राउंड से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा माधव चौक लक्ष्मी निवास हंस वाली बिल्डिंग होते हुए गांधी पार्क में रैली का समापन किया गया।

इस अवसर पर भारी संख्या में युवा मंडल शिक्षा विभाग, एनएसएस खेल विभाग  समाजसेवी संस्थाओं के युवाओं गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।