कोलारस। बदरवास कोलारस के पूर्व विधायक महेंद्र यादव की पुत्री मेघा यादव का शुभ विवाह समाजीत यादव आईएएस आयुक्त नगर निगम रीवा के पुत्र ऐश्वर्या यादव के साथ भोपाल के आमेर होटल में 16 जनवरी गुरुवार की रात्रि संपन्न हुआ।
विवाह समारोह में आशीर्वाद देने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं उनके साथ दर्जनों मंत्री एवं विधायक आईएएस आईपीएस मीडिया जगत के लोग जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक महेंद्र यादव की पुत्री को आशीर्वाद देने पहुंचे।
खराब मौसम के बावजूद भी कोलारस विधानसभा से प्रमुख प्रमुख लोग इस शादी समारोह में भोपाल पहुंचे पूर्व विधायक महेंद्र यादव द्वारा भोपाल ना पहुंचने वाले कोलारस विधानसभा के लोगों को पुनः आशीर्वाद देने के लिए 21 जनवरी मंगलवार को खतोरा स्थित निवास पर विशाल स्नेह भोज का भव्य आयोजन भी रखा हैं।