यातायात सप्ताह: छात्रों के जरिए नागरिको को जागरूक कर रही पुलिस | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कवर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय यातायात सप्ताह के दौरान जिले के सभी थानों में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा अपने अलग ही अंदाज में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 16.01.2020 को थाना प्रभारी बदरवास निरीक्षक मनीष शर्मा द्वारा थाने के सामने  एक्सीडेंटल गाड़ियों को रखकर एक नए अंदाज में लोगों को यातायत नियमो के प्रति जागरुक किया और उनको समझाइश दी कि अगर आप यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो आप इनमें से एक हो सकते हैं।

जो लोग यातायत नियमों का पालन करते हुये मिले उन्हें गुलाब का फूल दिये गये और जो लोग अपनी गाड़ी का सीट बेल्ट ना बांधकर तथा यातायात के नियमों का पालन न करते मिले उनको यातायात नियमों के पालन करने की समझाइश दी गई।
G-W2F7VGPV5M