DOON PUBLIC SCHOOLके CITY ऑफिस का शुभारंभ,भविष्य की तकनीकि पर आधारित होगी संस्था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भविष्य की तकनीकि पर आधारित नैतिक रुप से छात्रों को मजबूत बनाते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा के उद्देश्य से शिवपुरी में दून पब्लिक स्कूल के खोले जाने का निर्णय लिया गया,आज हाजी सन्नू मार्केट महल रोड पर सिटी ऑफिस के शुभारम्भ अवसर पर उक्त जानकारी दून पब्लिक स्कूल की संचालिका डा. खुशी खान ने दी।

दून स्कूल के स्थानीय संचालक गण होम्योपैथी के विशेषज्ञ डा. संजय शर्मा एवं शाहिद खान ने इस अवसर पर कहा कि हम छात्रों को नई तकनी कि के इस्तेमाल कर वैज्ञानिक पद्धति से शिक्षा देने का कार्य करेंगे ताकि छात्रों का वास्तविक अर्थों में सर्वांगीण विकास हो सकेगा। दून स्कूल में नर्सरी से कक्षा 7 तक 16 जनवरी से प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।

समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रामेश्वरदयाल शर्मा, हाजी रमजान खान एवं साबरा बेगम का स्वागत किया गया तत्पश्चात अतिथिगण द्वारा दून पब्लिक स्कूल के सिटी ऑफिस का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, अखलाक खान, सुभाष बाखले, पूनम गुप्ता, गौरव अग्रवाल, मनीष जैन, सुरेश श्रीवास्तव, बलराम शर्मा, महेन्द्र शर्मा,केएम शर्मा, जीवन शाक्य, हरेन्द्र अहिरवार, मनीष धाकड़, वेदप्रकाश यादव,सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M