गुरुनानक स्कूल: बिजली के खंबे से जा टकराई स्कूल बस, क्लीनर चला रहा था | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी| गुरुवार दोपहर तकरीबन 3 बजे गुरुनानक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 0702 जब रेलवे कॉलोनी में बच्चे को छोड़कर जा रही थी। तभी सामने के रास्ते में एक खाली प्लॉट के पास लगे एक बिजली खंबे से बस टकरा गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का खंबा टेड़ा हो गया और मुड़कर उसके तार लटक गए। यही नहीं बस भी पलटने को हुई गनीमत यह रही कि प्लॉट में तार बंधा था जिससे वह बस वहां झूल गई। और उस तार के जाल में फंसकर बस पलटने से बच गई।

हादसे में घायल कक्षा 3 की छात्रा रौनक रावत और शौर्य रावत ने बताया कि हमें ड्रायवर अंकल(सुखदेव पुत्र राम स्वरुप धाकड़) बस से लेकर आ रहे थे। रेलवे कॉलोनी में एक बच्चे को उतारने के बाद उन्होंने वहां पानी पिया और इसके बाद बस को ड्रायवर अंकल के बजाए हेल्पर अंकल चलाने लगे। और अचानक बस लहराई और सीधे बिजली के खंभे से जा टकराई। इससे मुझे चोट आई और पैर में बुरी तरह दर्द हो रहा है।
G-W2F7VGPV5M