घर के बाहर बैठी नाबालिग किशोरी युवक के साथ भाग गई | narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी चौकी क्षेत्र के निजामपुर गांव से आ रही है। जहां घर के बाहर घूप सैंकने बैठी एक नाबालिग किशोरी अपने बीएफ के साथ फरार हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने मगरौनी चौकी में की। जहां पीडिता के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने संदेही बीएफ के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार निजामपुर के रहने बाले एक परिवार ने बताया कि बीते रोज उनकी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर के बाहर धूप सैंकने बैठी हुई थी। तभी किशोरी अचानक गायब हो गई। तलाश करने पर पता नहीं चला तो मगरौनी चौकी आकर सूचना दी।,

पुलिस ने संदेही युवक सुरेश उर्फ भूरा कुशवाह निवासी निजामपुर से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब से किशोरी गायब है तब से ही आरोपी भी घर से गायब है। जिसके चलते युवती के परिजनों ने उक्त युवक पर संदेह जताया है। जिसपर से पुलिस ने पीडिता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश में जुट गई है।