करैरा। जिले के करैरा के फिल्टर प्लांट में बीते रोज एक अज्ञात युवक की लाश मिलने के मामले में अब युवक की शिनाक्त हो गई है। इस युवक की शिनाक्त एक ट्रक ड्रायवर के रूप में हुई है। बताया गया है उक्त ट्रक ड्रायवर इसी ट्रक का मालिक भी है। इसका ट्रक भी सेमरी के पास लाबारिस हालात में मिला है।
साथ ही इसका साथी क्लीनर भी अभी गायब है। पुलिस हर पहलू से पूरे मामले की जांच कर रही है। पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने चने से भरा ट्रक लूटा था, उन्हीं लोगों ने चालक की हत्या कर लाश महुअर नदी में फेंक दी।
चने का ट्रक लूटने के बाद यूपी के सेमरी टोल प्लाजा के पास ट्रक लावारिश हाल मिला था। ट्रक के बाद अब चालक की लाश मिल गई है। परिजनों ने मृतक की पहचान कर ली है और शव लेने करैरा पहुंचे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करैरा के फिल्टर प्लांट स्थित महुअर नदी के स्टॉप डैम में अज्ञात लाश मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। करैरा पुलिस ने शिनाख्ती के लिए आसपास थानाें सहित उत्तर प्रदेश के थानों में भी फोटो भिजवाया। चिरगांव थाने में दर्ज प्रकरण में लापता व्यक्ति के रूप में मृतक की पहचान हो गई है।
चिरगांव थाना पुलिस ने संबंधित के परिजनों को फोटो भेजा, जिन्होंने मृतक की पहचान सोहनलाल पाल निवासी काकादेव बस्ती कानपुर के रूप में पहचान की है। मृतक की पत्नी बेबी पाल ने चिरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति सोनलाल पाल ट्रक मालिक हैं और खुद ट्रक चलाते हैं। 4 जनवरी को कानपुर से निकले थे।
देवास से ट्रक में चला लेकर लखनऊ निकले थे। आखिरी समय 10 जनवरी को पत्नी से फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद साेहनलाल व ट्रक हेल्पर पवन निवासी अमोला करैरा ट्रक सहित गायब हो गए। बाद में 13 जनवरी को पता चला कि उक्त ट्रक सेमरी टोल प्लाजा के पास खड़ा है। चिरगांव थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। इस बीच करैरा के पास महुअर नदी में सोहनपाल की लाश मिली है। वहीं हेल्पर पवन अभी लापता है।
गला घोंटकर हत्या
मृतक सोहनलाल पाल की हत्या गला घोंटकर होना बताया जा रहा है। शरीर पर भी चोट के निशान हैं। वहीं चने का ट्रक लूट के अलावा भी उत्तर प्रदेश की सीमा में एक अन्य ट्रक से 100 क्विंटल प्याज लूट की घटना भी हुई है। शिवपुरी निवासी सतेंद्र, चालक खेमराज व हेल्पर दिनेश से 56 हजार भी लूटे हैं। सतेंद्र के अनुसार बदमाश स्कॉर्पियो से आए और ट्रक लूटकर ले गए। बाद में ट्रक झांसी-खजुराहो मार्ग पर भदरवारा के पास लावारिश हाल मिला।
चिरगांव थाना प्रभारी का कहना है कि हमने शिवपुरी आकर छानबीन की है। ट्रक पूरनखेड़ी टोला प्लाजा करके आगे आया था। ट्रक चालक के मोबाइल सिग्नल भी शिवपुरी जिले की सीमा में गायब हुए हैं। इसलिए घटना शिवपुरी की है। इस मामले में शिवपुरी पुलिस ही कार्रवाई करेगी। उनके थाना क्षेत्र में सिर्फ ट्रक बरामद हुआ है।