FACEBOOK पर युवती से दोस्ती + CHAT+ DATE + युवकों को बुलाया+ 10 लाख मांगकर ब्लैकमेल = शिकायत

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के पिछोर कस्बे से आ रही है। जहां एक युवक को फेसबुक पर एक लडकी से बात करना मंहगा पड गया। लडकी ने बात करते करते युवक को मिलने के लिए कॉलेज के पास बुला लिया। जैसे ही लडका कॉलेज के पास पहुंचा तभी युवती के दोस्त आ गए। जिन्होंने पहले तो युवक की जमकर कुटाई की। उसके बाद युवक को मोबाईल और जेब में रखे पैसे छिना लिए। जब युवक घर आया तो आरोपी युवक से 10 लाख रूपए की मांग करने लगे।

जानकारी के अनुसार उमांकात सोनी पुत्र बालकृष्ण सोनी उम्र 22 साल निवासी खनियांधाना की फेसबुक पर बिगत कुछ दिनों पूर्व एक युवती की फेसबुक से फ्रेड रिक्वेस्ट आई। युवती की फ्रेड रिक्वेस्ट युवक ने एक्सेप्ट की तो दोनों के बीच फेसबुक पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान युुवक और युवती ने नंबर एक्चैंज कर लिए। उसके बाद युवती ने युवक को फोन लगाकर पिछोर आईटीआई के पास बुलाया। जिसपर युवक पिछोर में युवती ने मिलने जा पहुंचा।

युवती अपनी एक ओर सहेली को लेकर युवक से मिलने बताए गए स्थान पर पहुंची। युवक और युवती खडे होकर बांते कर रहे थे। तभी 7 से 8 युवक पीछे से आ गए और युवक को पकडकर ब्लैक मैल करते हुए 10 लाख रूपए की मांग करने लगे। उसके बाद युवक उमाकांत ने उससे कहा कि वह गरीब आदमी है इतने पैसे की व्यवस्था कहा से करेगा। उसके बाद उक्त युवकों ने उससे 5 लाख रूपए की बात कही। परंतु युवक ने जब असमर्थता दिखाई तो युवकों ने बोला कि कल दोपहर 12 बजे तक फाईनल 3 लाख की व्यवस्था कर लेगा। अगर नहीं कर पाया तो तेरे खिलाफ ब्लात्कार का मामला दर्ज करा देगे।

उसके बाद युवक ने बताया कि उसके मोबाईल पर 8827627720 से फोन आया और कहा कि पहुंच गए क्या उसके बाद बोला कि सुबह तक पैसे की व्यवस्था कर लेगा। उसके बाद युवक ने कल तक पैसे के इंतजाम की बात कही। उसके बाद सुवह फिर युवक का फोन आया और युवक से बोला कि जल्दी पैसे की व्यवस्था कर आ जा वरना हम लडकी को थाने भेज रहे है। उसके बाद पीडित युवक ने पुलिस की शरण ली। तत्काल युवक ने पूरे मामले की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पिछोर पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।

कुछ देर बाद पिछोर थाने में युवती के स्थान पर एक महिला जा पहुंची। जिसने उमाकांत और उसके साथी छोटू पर रेप का आरोप लगाते हुए पिछोर थाने में आवेदन दिया। जिसपर से पिछोर थाना प्रभारी ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।