शिवपुरी। स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए आज पूरे प्रदेश में सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुए जो शाम 5:30 बजे तक चला। शिवपुरी में भी न्यायालय परिसर में बडी संख्या में अभिभाषकगण अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में 25 सदस्यों के चुनाव के लिए प्रदेश के 145 उम्मीदवार अपना भाग्य अजमाया। जिसमें कुल 378 मतों में से 304 मतों का प्रयोग किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के सभागार में ठीक सुबह 10 बजे मतदान प्रारंभ हुआ। जिले की तहसीलों में भी न्यायालय सभागार में चुनाव शुरू हुआ। चुनाव में जीत के लिए उम्मीदवार पूरी ताकत से सक्रिय रहे और वह व्यक्ति रूप से लेकर सोशल मीडिया तक अपना प्रचार करते हुए देखे गए।
अधिकतर उम्मीदवारों में प्रथम वरियता के मत को अधिक से अधिक प्राप्त करने की होड़ रही। शिवपुरी में भी उम्मीदवारों के समर्थक अभिभाषकों से अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए मतदान करने की अपील करते देखे गए। दिन न्यायालय में आज चुनावी प्रक्रिया का माहौल देखने को मिला।