BOLERO CAR से कर रहा था गांजे की तस्करी, 300 ग्राम गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सेवडा से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक युवक को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी अपनी बुलेरों कार से गांजे की तस्करी कर रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से गाजा बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में गांजे की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर एएसपी गजेन्द्र सिंह कंबर और एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया को तत्काल कार्यवाही के लिए आदेशित किया।

जिसपर से एसडीओपी ने तत्काल सुभाषपुरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राघवेन्द्र यादव को मुखबिर के बताए गए स्थान पर भेजा। जहां पुलिस ने जाकर देखा तो एक युवक शासकीय स्कूल सेवडा के पास संदिग्ध हालात में दिखा। जिसपर से पुलिस ने उक्त युवक को रोककर तलाशी ली तो युवक की बुलेरो कार क्रमांक एमपी 33 सी 5617 में गांजा रखा हुआ मिला।  

जब पुलिस ने उक्त युवक से उसका नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम दिनेश धाकड पुत्र रतिराम धाकड उम्र 30 साल निवासी मालवर्वे थाना पोहरी बताया। जिसपर से पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।