अनिरूद्ध खानवलकर ने पकडी 2 लाख 30 हजार की अवैध शराब

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कलेक्टर अनुग्रहा पी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी केएस मैकाले के मार्गदर्शन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पिछोर क्षेत्र में उपनिरीक्षक आबकारी अधिकारी अनिरूद्ध खानवलकर द्वारा 2 लाख 30 हजार रूपए की 130 लीटर अवैध शराब के साथ तीन महिलाओं को पकड़ा है। उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए शराब माफियाओं के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा विशेष दल का गठन किया गया था।

पिछोर वृत्त के आबकारी उपनिरीक्षक अनिरूद्ध खानवलकर द्वारा अपनी टीम के साथ अवैध मंदिरा निर्माण, परिवहन, संग्रहण के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें शबनम कंजर पत्नि अजय कंजर निवासी शांतिनगर कंजर डेरा से 0 लीटर, निकिता पत्नि नितेश कंजर निवासी शांतिनगर बामौरकलां से 20 लीटर, कच्ची शराब व नीलम पत्नि प्रमोद कंजर निवासी शांतिनगर बामौरकलां से 20 लीटर, कच्ची शराब सहित समक्ष गवाहन कुल 130 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 18 नीले प्लॉस्टिक के ड्रमों मे लगभग 3600 लीटर गुड लहॉन, 05 बड़ी लोहे की मशीन एवं एक बड़ी एल्यूमिनियम की परात बरामद कर मप्र आबकारी अधिनियम 1915 संशोधित 2000 की धारा 34(1) के अंतर्गत कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

जबकि मौके पर बरामद लहॉन को नष्ट किया गया। इस दौरान पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये आंकी गई है। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त प्रभारी अनिरूद्ध खानवलकर, नीरज त्रिवेदी व आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आरक्षकगण का सराहनीय सहयोग रहा।
G-W2F7VGPV5M