आन-वान-शान के साथ कलेक्टर अनुग्रह पी ने फहराया तिरंगा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गौरवशाली गणतंत्र की 71 वीं वर्षगाँठ शिवपुरी जिले में हर्षोंल्लास एवं धूमधाम के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। यहाँ तात्याटोपे स्टेडियम पोलोग्राउंड पर आयोजित हुये गरिमामय मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली। उन्होंने शांति और खुशहाली के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यायाम की प्रस्तुति दी गयी।

समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित आकर्षक झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं। देश का 71 वाँ गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समारोह स्थल पहुंचकर प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात उन्होंने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के साथ जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया।

जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने इस अवसर पर मधुर-धुन के बीच हर्ष फायर किये। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रशंसा-पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया।

कस्बा मगरौनी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

कस्बा मगरौनी में पुलिस चौकी में ध्वजारोहण पुलिस स्टेशन ऑफिसर पुनीत वाजपेयी द्वारा ध्वजारोहण किया तथा समस्त पुलिस स्टाफ ने गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।  मगरौनी शंकुल पर ध्वजा रोहण मगरौनी सरपंच बबीता कमल किशोर शिवहरे ने किया, बच्चों को पुरूस्कार वितरित किए। स्कूली छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निजामपुर में ध्वजारोहण उप सरपंच प्रेम सिंह कुशवाह द्वारा किया गया। इन इनामों का वितरण तथा मिष्ठान वितरण निजामपुर सरपंच कुसुम तारान सिंह द्वारा किया गया।

मंच का संचालन वरिष्ठ संचालक घनश्याम सिंह झा ने किया। प्रा.वि. किशनपुर में ध्वजारोहण किशनपुर सरपंच लीला बाई उत्तम सिंह कंषाना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बच्चों के कार्यक्रम पर प्रसन्न होते हुए किशनपुर सरपंच लीला बाई उत्तम सिंह कंषाना द्वारा पांच हजार रूपए का पुरूस्कार नन्ने मुन्ने बच्चों को दिया गया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। ग्रामीण अंचलों की विभिन्न शासकीय विद्यालयों में मनाया गया। स्कूली छात्रों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एमडीएम के तहत समूहों द्वारा बच्चों को खीर पूड़ी, लड्डू आदि वितरित किए गए। बच्चों व शिक्षकों ने प्रभात फेरियां निकाली गई। कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोहण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केएन पाठक ने किया। गांधीवादी नेता एसएस कंषाना द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विवेक पाठक, रहमान खां, अमित बंसल, दीपक भगत, आदि उपस्थित थे।

एसडीएम पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

 गणतंत्र दिवस शासकीय विभागों से लेकर शासकीय विद्यालयों प्राइवेट विद्यालयों में धूमधाम के साथ मनाया गया एसडीएम पब्लिक स्कूल शिवपुरी मैं स्कूल की डायरेक्टर अनीता सक्सेना द्वारा झंडा वंदन किया गया एसडीएम पब्लिक स्कूल की शाखा कोलारस में विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति सक्सेना ने झंडा वंदन किया एस डी एम स्कूल खतौरा  में विद्यालय के डायरेक्टर अजय राज सक्सेना द्वारा झंडा वंदन किया गया।

झंडा वंदन के बाद राष्ट्रीय गान गाया गया। विद्यालय  के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए इसके बाद शिवपुरी कोलारस खतौरा में स्थित एसडीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

डायरेक्टर श्रीमती अनीता सक्सेना कोलारस स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती ज्योति सक्सेना खतौरा स्कूल के डायरेक्टर अजय राज सक्सेना सहित शिक्षक शिक्षिकाएं जिनमें सीमा पाराशर रुचि पाठक दीपक सेन  अभिषेक शर्मा श्वेता शर्मा सोहेल खान रेशमा खान गोरव पवार बिंदियाशर्मा दिव्या शर्मा रोहित बैरागी  दीपक बत्स एकता लोधी शिवानी लोधी पूजा धाकड़ भावना लोधी दामोदर रावत अरविंद यादव संजय चिडार गोलू रजक राजा बाथम सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं गणमान्य नागरिक स्कूल के बच्चे सभी उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M