कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखा रहा है केपीएस स्कूल,हडकपां ठंड में 9 बजे की बजाएं 8 बजे प्रारंभ हो रही है कक्षाएं

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां कलेक्टर सहित मध्यप्रदेश शासन के नियमों की कोई बेल्यू नहीं है। जिसके चलते हालात यह हो गई है कि इस हाड कंपा देने की बाली ठंड में मासूम सुबह 8 बजे से स्कूल जा रहे है। जिसके चलते हालात यह है इस स्कूल में पढने बाले छात्र छात्राएं लगातार ठंड से बीमार हो रहे है। ऐसा नहीं है इस नियम की दुहाई स्कूल संचालक को छात्रों के परिजन दे चुके है। परंतु यहां स्कूल संचालक परिजनों को यह कहकर चलता कर देता है कि अगर हमारे स्कूल में पढाना है तो यहां हमारे नियमों का पालन करना होगा।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में जिलाधीश अनु्ग्रह पी ने अभी हाल ही में आदेश जारी किया है। जिसमें पूूरे जिले के शासकीय और अशासकीय स्कूलों में सर्दी के चलते कक्षाएं संचालित करने का समय बदलकर 9 बजे किया है। जिसके पालन का जिला शिक्षाधिकारी को आदेश दिया है। परंतु उसके बाबजूद कोलारस पब्लिक स्कूल ने शिक्षा विभाग सहित कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पुराने रवैए पर ही कक्षा सुबह 8 बजे से लगाई जा रही है।

जिससे हाडकपां देने बाली इस सर्दी में बच्चे ठिठूरते हुए स्कूल पहुंच रहे है। जब इस संबंध में छात्रों के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि वह इस मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन से कर चुके है। परंतु उसके बाबजूद स्कूल प्रबंधंन ने परिजनो को यह कहकर चलता कर दिया कि इस स्कूल में उनके हिसाब के ही कानून चलेंगे।

एक छात्र ने बताया है कि वह सुबह 7 बजे घर से निकलता है। उसके बाद 7 बजे बस उसे लेकर निकलती है और वह लगभग 1 घंटा बाजार से बच्चों को उठाने के बाद 8 बजे स्कूल पहुंचती है। उसके बाद इस ठंड में वह स्कूल में पहुंचते है। जब इस संबंध में कोलारस चिकित्सालय में पदस्थ डॉ से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि हमारे यहां इन दिनों 7 डिर्गी टेम्प्रेचर होने से छात्र सबसे ज्यादा उनके चिकित्सालय मे पहुंच रहे है।

इनका कहना है
अभी तक ऐसी कोई जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई है। अगर ऐसा हो रहा है तो हम चैक करा लेते है। रही बात गाडियों की तो उनका सेड्यूल हम दिखबा लेते है। हम उनको बताएगें की कलेक्टर के आदेश की अव्हेलना नहीं करनी है।
यशवंत श्रीवास्तव,अध्यक्ष प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन

हमारे स्कूल में पहली स्विप्ट 9 बजे से ही प्रारंभ होती है। हां इतना जरूर है कि बस कुछ आगे पीछे होती है तो यह तो चलता है। रही बात श्रीमान जिलाधीश के आदेश की तो हम उसकी कोई अव्हेलना नहीं कर रहे।
अनिल ठाकुर,संचालक केपीएस स्कूल कोलारस