करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के काली पहाड़ी क्षेत्र में बिजली के तार टूटने से पिछले तीन दिनों से 15 गांवों मेें अंधेरा पसर गया है। जिस कारण ग्रामीणों की दिनचर्या खराब हो गई है और फसलों में पानी न लगने से किसान परेशान हो रहे हैं। इसके बाद भी बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। यह समस्या क्रेशर के ठेकेदारों की लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई है।
किसानों के अनुसार बडौरा चौराहे पर आरके जैन प्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड के कैम्पस व के्रशर कम्पनी के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मैन विद्युत फीडर नरूआ की लाइन के पांच ख्ंाबे टूट गए हैं। जिससे बिजली की सप्लाई बंद हो गई है।
इस मामले को लेकर किसानों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की तो अधिकारियों ने यह कहकर पल्लड़ा झाड़ लिया कि ठेकेदार ने यह तार तोड़े हैं, तो उन्हें ठीक ही वही कराएंगे। लेकिन ठेकेदार अशोक रावत का कहना है कि उसका और उसकी कम्पनी का इन तारों को तोडऩे में कोई हाथ नहीं है। इसलिए वह क्यों तार जुड़वाएगा। ठेकेदार और बिजली विभाग के अधिकारियों की इस लापरवाही का खमियाजा किसान और ग्रामीण उठा रहे हंै। जिनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।