साईस कॉलेज में छात्रों ने किया प्रोफेसर रावघेन्द्र गर्ग को सम्मानित | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग को महाविद्यालय मैं सहायक प्राध्यापक की पदस्थापना के लिए सम्मानित किया व शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञात रहे कि प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग कई वर्षों से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिथि विद्वान के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

पीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में मध्यप्रदेश में राजनीति विज्ञान के विषय में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिवपुरी शहर के साथ-साथ महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है। जिस महाविद्यालय में प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग ने कई वर्षों तक अतिथि विद्वान के रूप में सेवाएं दी उसी महाविद्यालय में उन्हें सहायक प्राध्यापक के पद पर नियुक्त  किया गया है।

इस दौरान प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान सम्मान करने वाले विद्यार्थियों में मुख्य रूप से विवेक उपाध्याय,अनुज शर्मा,निकेतन शर्मा,आदित्य पाठक,साहिल माथुर,ऋषभ सेजवार,अनुरंजन चतुर्वेदी, जयंत मिश्रा,विक्की जैन,अंशुल राठौर के साथ-साथ कई विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रोफेसर राघवेंद्र गर्ग की शिवपुरी में पदस्थापना होने पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों में काफी खुशी का माहौल है।