शिवपुरी। आज जनसुनवाई में एक महिला सरपंच ने अपनी ही पंचायत के सचिव पर परेशान कर भुगतान न करने और पब्लिक को परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला सरपंच ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर अनुग्रह पी से की। जहां कलेक्टर अनुग्रह पी से की। जहां कलेक्टर ने मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ग्राम पंचायत दिहायला की महिला सरपंच ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए कहा है कि वह ग्राम पंचायत दिहायला की महिला सरपंच है। उसके द्वारा समय पर कार्य कराने के बाबजूद भी समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है। वर्तमान पदस्थ सचिव द्वरा मेरे कराये कार्य को अनरगल आरोप लगा कर भुगतान नहीं कराया जा रहा है।
सरपंच का आरोप है कि उसने सीसी रोड निर्माण गोरे केवट से मंगलिया केवट के यहां तक सीसी रोड लागत 5 लाख रूपय जिसमें लगभग 250000 का भुगतान होना है। रामघाट पर सीसी रोड निर्माण जिसमें 11 लाख रूपए का भुगतान होना है। पुलिया के मजदूरों का भुगतान लगभग 25 हजार रूपया है।
नई टी सी जिसको सचिव के कारण आनलाईन नहीं किया जा रहा। जिससे स्कूलों में मवेशी आदी घुस जाते हैं। जिससे बच्चों की पढाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही मंगल भवन के 2.61000 रूपये का भुगतान नहीं हुआ है।
महिला सरपंच का आरोप है कि पंचायत सचिव सभी कामों के भुगतान के एवज में कमीशन की मांग करता है। जब इसकी शिकायत करता हूं तो वह शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है। पीडिता सरपंच का आरोप है कि पंचायत सचिव को ग्राम मुख्यालय पर रहने के आदेश है। उसके बाबजूद भी पंचायत सचिव ग्राम मुख्यालय से 35 किमी दूर निवास करता है। जिससे इस क्षेत्र की पब्लिक को परेशान होना पड रहा है।
जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ग्राम पंचायत दिहायला की महिला सरपंच ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए कहा है कि वह ग्राम पंचायत दिहायला की महिला सरपंच है। उसके द्वारा समय पर कार्य कराने के बाबजूद भी समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है। वर्तमान पदस्थ सचिव द्वरा मेरे कराये कार्य को अनरगल आरोप लगा कर भुगतान नहीं कराया जा रहा है।
सरपंच का आरोप है कि उसने सीसी रोड निर्माण गोरे केवट से मंगलिया केवट के यहां तक सीसी रोड लागत 5 लाख रूपय जिसमें लगभग 250000 का भुगतान होना है। रामघाट पर सीसी रोड निर्माण जिसमें 11 लाख रूपए का भुगतान होना है। पुलिया के मजदूरों का भुगतान लगभग 25 हजार रूपया है।
नई टी सी जिसको सचिव के कारण आनलाईन नहीं किया जा रहा। जिससे स्कूलों में मवेशी आदी घुस जाते हैं। जिससे बच्चों की पढाई में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके साथ ही मंगल भवन के 2.61000 रूपये का भुगतान नहीं हुआ है।
महिला सरपंच का आरोप है कि पंचायत सचिव सभी कामों के भुगतान के एवज में कमीशन की मांग करता है। जब इसकी शिकायत करता हूं तो वह शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देता है। पीडिता सरपंच का आरोप है कि पंचायत सचिव को ग्राम मुख्यालय पर रहने के आदेश है। उसके बाबजूद भी पंचायत सचिव ग्राम मुख्यालय से 35 किमी दूर निवास करता है। जिससे इस क्षेत्र की पब्लिक को परेशान होना पड रहा है।