शिवपुरी। इन दिनों शहर की पुलिसिंग पूरी तरह से औधें मुंह गिरी हुई है। जिले में लगातार एक के बाद एक क्राइम घटित हो रहे है। उसके बाबजूद पुलिस इस पर लगाम कसने में पूरी तरह से फैल नजर आ रही है। हालात तो यह हो गई है कि जिले में एक सामान्य सी एफआईआर जो प्रति व्यक्ति का अधिकार है। परंतु यहां हालात यह है कि बिना सिफारिस के कोई भी एफआईआर नहीं होती।
जिसका उदाहरण बीते 15 दिन से एक युवक थाने के चक्कर लगा रहा है। जब पुलिस ने युवक की फरियाद नहीं सुनी तो युवक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीआई को कार्यवाही के लिए कहा। परंतु हालात यह हो गई कि टीआई ने एसपी के आदेश को ही ठेंगा दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। उसके बाद आज फिर पीडित उक्त मामले की शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंचा।
जनसुनवाई में पहुंचे अर्जून खटीक ने बताया है वह सईसपुरा का निवासी है। बीते 2 दिसंबर को अर्जून अपनी गाडी में बैठा हुआ था। तभी रामलखन उर्फ बंटी गुर्जर पुत्र भूरा,नाहर सिंह पुत्र मस्तराम गुर्जर एवं राहुल गुर्जर निवासी सतनवाडा आए और पैसे मांगने लगे। जब देने से इंकार किया तो आरोपीयों ने पीडित के साथ जमकर मारपीट कर दी।
जब इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आवेदन लेकर पीडिता का मेडीकल कराना तक उचित नहीं समझा। जिसपर से पीडित ने इस मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई। परंतु 2 बार गुहार लगाने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त आरोपीयों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।
जिसका उदाहरण बीते 15 दिन से एक युवक थाने के चक्कर लगा रहा है। जब पुलिस ने युवक की फरियाद नहीं सुनी तो युवक ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीआई को कार्यवाही के लिए कहा। परंतु हालात यह हो गई कि टीआई ने एसपी के आदेश को ही ठेंगा दिखाते हुए एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया। उसके बाद आज फिर पीडित उक्त मामले की शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंचा।
जनसुनवाई में पहुंचे अर्जून खटीक ने बताया है वह सईसपुरा का निवासी है। बीते 2 दिसंबर को अर्जून अपनी गाडी में बैठा हुआ था। तभी रामलखन उर्फ बंटी गुर्जर पुत्र भूरा,नाहर सिंह पुत्र मस्तराम गुर्जर एवं राहुल गुर्जर निवासी सतनवाडा आए और पैसे मांगने लगे। जब देने से इंकार किया तो आरोपीयों ने पीडित के साथ जमकर मारपीट कर दी।
जब इस मामले की शिकायत की तो पुलिस ने आवेदन लेकर पीडिता का मेडीकल कराना तक उचित नहीं समझा। जिसपर से पीडित ने इस मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई। परंतु 2 बार गुहार लगाने के बाद भी आज दिनांक तक उक्त आरोपीयों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।