शिवपुरी। सिंध जलावर्धन योजना के कनेक्शन जल्द से जल्द हों इसके लिए नगरपालिका ने परिषद की बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित कर दिया, लेकिन इसके बाद भी अभी तक सिंध जलावर्धन योजना के कनेक्शन शुरू नहीं हुए हैं। नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि इसका कारण यह है कि जिस कंपनी को घरों में किए जाने वाले कनेक्शनों का ठेका मिला है उसने नगरपालिका से अभी तक अनुबंध नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर को नगरपालिका परिषद की बैठक में घरों में पानी के कनेक्शन के मुद्दे को हरी झंडी मिली थी इसके बाद काम करने वाली फर्म को अमानत राशि जमा करने के बाद नगरपालिका से अनुबंध करना था जिसके पश्चात उसे वर्क ऑर्डर मिल जाता, लेकिन फर्म ने अमानत राशि जमा नहीं की और न ही एग्रीमेंट किया है। जिसके चलते घरेलू कनेक्शन का काम शुरू नहीं हो सका है। कनेक्शन न होने से सडक़ों का निर्माण भी लटका हुआ है।
नगरपालिका ने कनेक्शन के लिए शहर को चार जोनों में बांटा था जिसमें से दो जोन का काम आदि एक्वा फर्म भोपाल को तथा दो जोन का काम बानको फर्म ग्वालियर को मिला है। शर्तों के अनुसार दोनों फर्मों को 6 माह में काम पूरा करके देना है, लेकिन अभी तक अनुबंध नहीं हुआ है। आदि एक्वा फर्म भोपाल को जोन क्रमांक 4 में किए जोन वाले कनेक्शनों क एवज में 11 लाख 35 हजार 396 रूपए की अमानत राशि तथा 25 प्रतिशत ब्लू रेट में काम लेने पर 4 लाख 52 हजार 201 रूपए की राशि सहित कुल 15 लाख 87 हजार 596 रूपए की राशि जमा करानी है।
वहीं बान्को फर्म ग्वालियर को जोन क्रमांक 3 के लिए अमानत राशि 13 लाख 19 हजार 806 और ब्लू रेट की राशि 5 लाख 16 हजार 669 रूपए अर्थात कुल 18 लाख 36 हजार 575 रूपए जमा कराने हैं। नगरपालिका ने सूचना पत्र देकर सात दिन का समय अनुबंध करने हेतु फर्मों को दिया है।