शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर के पड़ौरा गांव में तालाब के किनारे किसी ने धारदार हथियार से एक युवक का गला रेत दिया। जिससे उसकी ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई ने अस्पताल में डॉक्टरों को बताया था कि उसका भाई एक्सिडेंट का शिकार हुआ है। लेकिन डॉक्टरों ने उसका परीक्षण किया तो उसके गले में किसी धारदार हथियार से काटने का निशान था। चूंकि युवक की हालत गंभीर थी इसलिए शिवपुरी अस्पताल से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया था जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पड़ौरा गांव में जहार सिंह पुत्र होरिल लोधी गुरूवार को तडक़े 3:30 बजे महादेव तालाबा के सामने घायल अवस्था में पड़ा था। जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी और घायल को सीधे जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए जहां मृतक के भाई ने डॉक्टर को बताया कि उसके भाई का एक्सिडेंट हो गया है, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मामला एक्सिडेंट का नहीं पाया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
बाद में युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया जहां उसे इलाज के बाद कल जहार सिंह ने दम तोड़ दिया। अब पुलिस इस जांच में जुट गई है कि जहार सिंह के साथ क्या घटना घटित हुई है। पुलिस को गांव में पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ है कि मृतक उड़ीसा से पत्नि को लेकर आया था जो चार साल पहले उसे छोडक़र चली गई। उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस ने भी इस बिंदु को भी अपनी जांच का हिस्सा बना लिया है।