करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । दिनारा पुलिस द्वारा पूर्व में 92 किलो गाजा पकड़ कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमे में पाँच माह से एक फरार चल रहा था । जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा ।
दिनारा थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर ने बताया कि 4 जून 19 को दिनारा पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 92 किलो गाजा पकड़ा था । उस मामले का एक फरार आरोपी जसमंत उर्फ जसमन पुत्र दुन्दाराम कुशवाहा 29 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर करैरा जिला शिवपुरी की दिनारा पुलिस को तलाश थी
जिसे मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को चिरली तिराहा खुदावली रोड से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजवीर सिंह गुर्जर,एएसआई विनोद गौतम,आरक्षक धर्मेंद्र लोधी,सैनिक धर्मपाल की सराहनीय भूमिका रही