शराब के नशे में धुत्त पति ने अलग रह रही पत्नि को जमकर पीटा, मोबाईल तोड़ दिया | SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी से आ रही है। जहां बीते दीपावली पर पति से अलग रह रही पत्नि के साथ उसके ही पति ने उस समय मारपीट कर दी जब वह घर पर अपने बच्चे के साथ दीपोत्सव मना रही थी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना फिजीकल में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रेनू पत्नि दीपक रजक उम्र 23 साल की शादी 2012 में दीपक के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो ठीक रहा उसके कुछ दिनों बाद आरोपी दीपक पीडिता को दहेज के लिए प्रताणित करने लगा। जिसपर से पीडिता ने उक्त मामले में पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताणना का मामला दर्ज कराया। उसके बाद आरोपी ने रेणु को बहला फुसलाकर दहेज न लेने और शांति से रखने का बादा कर राजीनामा कर अपने साथ रखने लगा।

परंतु आरोपी शराब का आदि होने के चलते अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और राजीनामा करने के बाद भी पीडिता के आए दिन मारपीट करने लगा। जिसपर से पीडिता ने पति से अलग रहने का निर्णय लिया और पीडिता इंद्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर बाजार में नौकरी कर अपना जीबन यापन कर रही है।

बीते रोज आरोपी दीपक अपनी मां के साथ दीपावली के त्यौहार पर अपने 5 साल से बेटे से मिलने आया। जहां आरोपी ने बेटे को दीपावली पर कपडे पहिनाए। इस दौरान आरोपी ने देखा कि जिस मकान में युवती रहती है वह मकान सूना है तो आरोपी रास्ते में अपनी मां को खडी कर आया और युवती को अकेला देख उसके साथ जोरजबरदस्ती करने लगा।

जब पीडिता ने पुलिस को फोन लगाने के लिए मोबाईल निकाला तो आरोपी ने मोबाईल पटकर पीडिता की जमकर मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत पीडिता ने फिजीकल थाने में की। जहां पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। इस कार्यवाही के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है।