पढिए आज किस क्षेत्र में रहेगी बिजली गुल | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. वाणगंगा उपकेन्द्र से निर्गमित नवीन 11 के.व्ही.चिलोद फीडर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त 11 के.व्ही.लाईन को 12 नवम्बर से सक्रिय हो जाएगा। विद्युतीकरण के बाद लाईन में 11000 बोल्ट एवं 11000 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा। उक्त विद्युत लाईन से संबंधित फिजीकल रोड, संजय कॉलोनी, चिलोद, इन्द्रा कॉलोनी, फक्कड़ कॉलोनी, खिन्नी नाका, टी.व्ही.टॉवर एवं समीपस्थ मझरे टोले स्थित निवासीगण सावधानी बरते।

उपमहाप्रबंधक (एसटीसी) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि.मि.शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 के.व्ही.चिलोद के समीप स्थित निवासीगण नवनिर्मित लाईन के नीचे भूसा एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे, नवनिर्मित लाईन के नीचे स्वयं का अथवा जानवरों का स्थाई एवं अस्थाई आवास न बनाए, नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नही छुए एवं लाईन से छेड़छाड़ न करें एवं नवनिर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधे तथा दूर रखें।

33 के.व्ही. होमगार्ड फीडर पर मिडस्पान पोल, एडिशनल ट्रांसफार्मर किए जाने हेतु 12 नवम्बर 2019 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। जिससे प्रिंसिपल आईटीआई, ओम डिस्पोजल एवं सीईओ सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
G-W2F7VGPV5M