शिवपुरी। खबर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन के बेटे के भव्य सगाई समारोह से हुए 10 लाख की चोरी से जुडे मामले से आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि सिंहनिवास के समीप फोरलेन के किनारे स्थित एक खेत में एक बैग ओर कुछ ज्वैलरी के डिब्बे और खाली लिफाफे मिलने की सूचना पुलिस को मिली हैं।
इस सूचना पर शुक्रवार को फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू की। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि यह खाली ज्वैलरी के डिब्बे और लिफापे पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष की सगाई समारोह से हुआ बैग में रखे ज्वेलरी के है और जो खाली लिफाफे मिले है उसमें रिश्तेदारो के नाम लिखे है।
अज्ञात चोरो ने बडे ही आराम से एक—एक कर इस बैंग से नगदी और गहने निकाले है ओर खाली लिफाफे,ज्वैलरी बॉक्स ओर बैग छेाडकर भाग गए। इस मामले में पीडित पक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने रिर्पोट देहात थाने में की थी। बताया जा रहा हैं कि इस चोरी में तीन सोने के हार,8 सोने की अगूंठी ओर 1 हीरे की अंगूठी और लगभग 1 लाख की नगदी शामिल हैंं।
इस सूचना पर शुक्रवार को फोरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची और जांच पडताल शुरू की। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि यह खाली ज्वैलरी के डिब्बे और लिफापे पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष की सगाई समारोह से हुआ बैग में रखे ज्वेलरी के है और जो खाली लिफाफे मिले है उसमें रिश्तेदारो के नाम लिखे है।
अज्ञात चोरो ने बडे ही आराम से एक—एक कर इस बैंग से नगदी और गहने निकाले है ओर खाली लिफाफे,ज्वैलरी बॉक्स ओर बैग छेाडकर भाग गए। इस मामले में पीडित पक्ष पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने रिर्पोट देहात थाने में की थी। बताया जा रहा हैं कि इस चोरी में तीन सोने के हार,8 सोने की अगूंठी ओर 1 हीरे की अंगूठी और लगभग 1 लाख की नगदी शामिल हैंं।